JAB IS DUNIYA ME HUM AATE HAIN TO KUCH KHOTE HAIN KUCH PATE HAIN. KUCH LOG BICHAR JAATE HAIN MILKAR YAHAN OR HAMESA KE LIYE YAADO ME BAS JATE HAIN. PH- 09611296152
Saturday, 28 December 2013
रोज सोचता हूँ की तेरे पहलु में आकर रात गुजारूं
पर कम्बखत मेरे मूल्क के हालत मुझे सोने नहीं देते
बहुतो ने की कोसिस इस गुल को गुलजार करने की
पर कुछ दॆश्द्रॊहि बिज प्यार के यहाँ बोने नहीं देते
जाट गुज्जर पंडित छोड़कर हिन्दू कहलाने की कोसिस है
पर ये सेकुलर कुत्ते हम हिन्दुवो एक होने नहीं देते
रोज सोचता हूँ की तेरे पहलु में आकर रात गुजारूं
पर कम्बखत मेरे मूल्क के हालत मुझे सोने नहीं देते
निशांत बालियाँ ( साजन आवारा)
Friday, 13 December 2013
एक बार फिर से
आया हूँ आप लोगो से मिलने
एक बार फिर से
सोये हुये लोगों को जगाने एक
बार फिर से
बहुत दिनों से न कोई कविता
न गजल न शायरी लिखी
अपना हाल ऐ दिल सुनाने आया हूँ
एक बार फिर से
कुछ दोस्त जो मायूस थे इस आवारा
की वापसी को लेकर
उन दॉस्तो को हसाने आया हूँ
एक बार फिर से
और वो जिनको हुयी थी खुसी
मेरे जाने को लेकर
उनको भी सताने आया हूँ
एक बार फिर से।
जय हिन्द
साजन आवारा
Subscribe to:
Posts (Atom)