Monday 17 October 2011

में ब्लोगर बन गया

सुन बेवफा तेरी मोहबत में में ,
क्या से क्या बन गया .
आकर देख ब्लॉग पर,
में भी ब्लोगेर बन गया.
तू कभी मेरी बात नहीं सुनती थी,
सपने मेने अकेले बुने तू नहीं बुनती थी.
तुझसे अच्चा यहाँ संसार मिला,
तुझ ज्यादा यहाँ प्यार मिला.
हर कोई यहाँ बातों को समझता है,
हर कोई यहाँ जज्बातों को समझता है.
तुने तो कभी मुझे अपना नहीं मन ,
यहाँ हर कोई मुझे अपना समझता है.
पहले मज़बूरी में शायरी की अब शोक बना लिया,
पहले तेरी यादों में डूबा रहता , अब तुझको भुला दिया.
भूल से ही सही एक दिन बलोग पर जरूर आना ,
क्यूँ की तुने बेवफाई मुझे जरूर बताना.
करता रहूँगा में शायरी जब तक जवाब नहीं मिलेगा,
ढून्ढ लेना पुरे जहाँ में मुझ जेसा ख्वाब नहीं मिलेगा...........साजन आवारा

32 comments:

ASHOK BIRLA said...

sajan ki puri feelings ko vyakt karti kavita ....आकर देख ब्लॉग पर,
में भी ब्लोगेर बन गया.....tujhse jyada yha pyar mila ..satya vachan ...nishant ji .....really true

संध्या शर्मा said...

करता रहूँगा मैं शायरी जब तक जवाब नहीं मिलेगा,
ढून्ढ लेना पूरे जहाँ में मुझ जैसा ख्वाब नहीं मिलेगा.......
जवाब नहीं... सुन्दर रचना

Urmi said...

वाह! वाह! क्या बात है! आपने दिल की बातों को बहुत ही सुन्दरता से व्यक्त किया है! ज़बरदस्त प्रस्तुती!

केवल राम said...

सच में कमाल कर दिया आज तो अपने ...ब्लॉगिंग को इतना सम्मान कि आप अपनी पिया से कह रहे हैं कि उसकी सोच में बीते लम्हों से बेहतर तो यह है ...बहुत खूब भाई .....सच में आनंद आ गया ...शुभकामनायें

संजय भास्‍कर said...

कमाल कर दिया
वाह! क्या बात है

SAJAN.AAWARA said...

ashok bhai, sandhya mam, babli mam, ram sir , bhaskar sir aap logon ko dhanywaad
jai hind jai bharat

कुमार राधारमण said...

तो ख़्वाब को है हकीकत की तलाश!

Satish Saxena said...

बहुत खूब ....
शुभकामनायें आपको !

ZEAL said...

.

बहुत ही प्यारी कविता है ....ब्लॉगर बनने की बधाई

Best wishes...

.

Kailash Sharma said...

बहुत खूब ! बहुत सुन्दर रचना..

Dr.NISHA MAHARANA said...

पहले तेरी यादों में डूबा रहता , अब तुझको भुला दिया.bhut khub.

amrendra "amar" said...

भावाभिव्यक्ति से पूर्ण रचना ज़बरदस्त प्रस्तुती!

जीवन और जगत said...

ब्‍लॉगर बनने का यह कारण पहली बार सुन रहा हूँ। बहरहाल, बढि़या रचना लिखी है आपने।

डॉ. जेन्नी शबनम said...

waah bahut khoob, blogar banne par badhai bhale hin kisi ki bewafaai mein sahi. bahut achchha likha hai.

विभूति" said...

सुन्दर अभिवयक्ति....

amrendra "amar" said...

बेहतरीन रचना......बहुत ही बढि़या ।बधाई स्वीकारें.

संगीता पुरी said...

करता रहूँगा में शायरी जब तक जवाब नहीं मिलेगा,
ढून्ढ लेना पुरे जहाँ में मुझ जेसा ख्वाब नहीं मिलेगा...........

बहुत खूब प्रस्‍तुति !!

देवेन्द्र पाण्डेय said...

इस प्रेम पर तो मुझे भी प्यार आ रहा है।

Urmi said...

आपको एवं आपके परिवार के सभी सदस्य को दिवाली की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें !
मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://seawave-babli.blogspot.com/
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

प्रेम सरोवर said...

आपका पोस्ट अच्छा लगा । मेर पोस्ट पर आपका स्वागत है । दीपावली की अशेष शुभकामनाओं के साथ---सादर

हरकीरत ' हीर' said...

:))

विशाल said...

बहुत खूब.
उसकी बेवफाई
कुछ तो काम आयी.

Asha Lata Saxena said...

'तुझ से अच्छा यहाँ संसार मिला
तुझसे ज्यादा यहाँ प्यार मिला " बहुत अच्छी लगी यह रचना |
बधाई
आशा

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया said...

साजन जी,दिलो की गहराई में उतरकर जज्बातों से लिखी बहतरीन रचना ,सुंदर पोस्ट ,
मेरे नये पोस्टमे स्वागत है ...

SAJAN.AAWARA said...

AAP SAB LOGON KA BAHUT BAHUT AABHAR...

Surendra shukla" Bhramar"5 said...

सजन आवारा जी बहुत खूब अपने ब्लाग परिवार में आप का भरपूर स्वागत है प्रियतमा बेवफा से भी अधिक मान दिया आप ने ..अगर ऐसा है दिल में अभी भी उसकी चाहत है तो दुआ है की वो आप को ढूंढ ले समझ ले प्रेम की धारा को बिगड़ी बन जाए ....शुभ कामनाएं
भ्रमर ५

Amrita Tanmay said...

क्या बात है..ज़बरदस्त

Anju (Anu) Chaudhary said...

waha bahut khub.........bade khubsurat andaz mei dil kii bat ko likh diya


bahut khub

SAJAN.AAWARA said...

aap sab logon ka bahut bahut sukriya..
jai hind jai bharat

उपेन्द्र नाथ said...

Jiyo raja...kya likhe ho.

VenuS "ज़ोया" said...

आकर देख ब्लॉग पर,
में भी ब्लोगेर बन गया.


ha ha ha ha

sorry...ye wo wali hnsi he....johridy koprsnn kr deti he...aapne kis trha..apne dil ke us ehsaas ko taaqat bnaa ke yahaan pesh kiya he...kiprne wala...aapki rchnaa pr rhaa he...naa ki wo vednaa.....saarthakkavi huye aap to....

bahut mzedaar aur lubhawnaa lga aapkoprnaa...

take care

SAJAN.AAWARA said...

धन्यवाद मैडम जी